दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर राशन कोटा चयन को लेकर प्रधान व पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले। थाना सेहरामऊ क्षेत्र गाव गोरा में गुरुवार समय लगभग 4 बजे खुलीं बैठक में कोटे का चयन होना था, कमिश्नर के दौरे के चक्कर में बैठक निरस्त हो गई, मौके पर पहुचे ग्राम पंचायत अधिकारी अगली बैठक को लेकर क्षेत्रीय लोगों के अंगूठे व साइन करा रहे थे।
इसी दौरान गोरा के पूर्व प्रधान जमीलु रहमान व मौजूदा प्रधान नूर मोहम्मद के दोनों प्रधानों के बीच कहासुनी हो गई। जिसको लेकर धीरे-धीरे गाली गलौज में फिर हाथापाई मारपीट पर होना शुरू हो गई। मारपीट देखते हुए।
ग्रामीण उधर भागने लगे इसकी सूचना थाना सेहरामऊ उतरी को दी गई। सूचना पाकर पुलिस बल अपने साथ गांव में आ गई। पुलिस को देखते हुए दोनों पक्ष भागने लगे दोनों दोनों पक्षों ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। कोटा चयन को लेकर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था। पुलिस ने दोनों पक्षों के आठ आठ लोगों के शांति भंग में चालान किए है।