पीलीभीत: नौगांवा पकड़िया में बुखार से दसवीं मौत होने से मचा हड़कंप

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। जनपद की नगर पंचायत नौगांवा पकड़िया में रहस्यमई बुखार से दसवीं मौत होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पीलीभीत के इस नगर पंचायत की स्थिति कोविड.19 के दौर से भी खराब हो रही है। 1 दिन पहले ही वरुण गांधी ने नगर पंचायत में हो रही मौतों को लेकर जिला अधिकारी को पत्र लिखा था और उसके 24 घंटे पूरे होने से पहले ही मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 हो चुका है।

रहस्यमई बुखार ने ली एक और जान

नगर पंचायत नौगांवा पकड़िया लोगों की कब्रगाह बनती जा रही है। पीलीभीत में रहस्यमई बुखार से दसवीं मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। महिला रहस्यमई बुखार की चपेट में आने के बाद प्राथमिक उपचार किया जा रहा था। इस बीच उसकी मौत हो जाने से सनसनी फैल गई है। लीलावती देवी नाम की 45 वर्षीय महिला बुखार की चपेट में आने के बाद दवा ले रही थी।

लेकिन अन्य मरीजों की तरह उसकी तबीयत में कोई खास सुधार नहीं हुआ और बुधवार को उसकी मौत हो गई। नगर पंचायत में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा हैए वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जांच करने वाले बयान से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार महिला की दसवीं मौत हुई है और अभी तक दर्जनों लोग घरों में दहशत की जिंदगी जीने को विवश है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें