
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर कस्बा पुलिस चौकी के सामने जमकर मारपीट हुई। झगड़े के दौरान कपड़े फाड़े गए और लात-घूसे चले। मारपीट कर रहे लोगों पर पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आया। पूरनपुर कोतवाली की कस्बा चौकी के सामने स्टेशन चौराहा पर युवकों में कहासुनी होने पर गाली- गलौज होने लगी, वहीं गली गलौज होने से विवाद काफी बढ़ गया।
दंबग किस्म के युवक ने हाथा-पाई शुरू कर दी, यह देख दूसरे भी बुरी तरह लात -घुसे चलाने लगे। बुरी तरह लड़ाई में लात घुसे चलने से कपड़े तक फट गए। काफी देर तक मारपीट का तमाशा चलता रहा। लेकिन पुलिस दूर दूर तक नजर नहीं आई। वारदात के दौरान पुलिस गायब रही और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से फजियत हो रही है।