
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। दो ग्राम पंचायतों में राशन कोटा चयन को खुली बैठक बुलाई जायेगी। इसके लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिये गए हैं। जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में दो ग्राम पंचायतों उचित दर विक्रेताओं के चयन के लिए ग्राम सभा की खुली बैठक होनी है। ग्राम सभा में खुली बैठक आगामी 25 अगस्त निर्धारित की गई है। विकासखण्ड बिलसण्डा की ग्राम पंचायत मार में खण्ड विकास अधिकारी बिलसण्डा व विकासखण्ड पूरनपुर की ग्राम पंचायत सिंघाडा उर्फ टाटरगंज में खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर को नोडल अधिकारी नामित किया है।
ग्राम सभा की खुली बैठक में उचित दर विक्रेता के चयन में स्वयं सहायता समूह को प्रथम वरीयता प्रदान दी जायेगी। खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी स्तर से बैठक की कार्यवाही में वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रस्ताव होने पर जिला पूर्ति अधिकारी विकास कुमार को अवगत कराया जायेगा।