पीलीभीत: सरिया सीमेंट की दुकान में घुसा चोर रुपए निकालते रंगे हाथ पकड़ा

दियोरिया कलां, पीलीभीत। चोरी करने की नियत से दुकान में घुसा युवक रंगे हाथ गल्ले से रुपए निकालते हुए दुकान स्वामी ने साथियों की मदद से पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव खरदहाई निवासी अशोक मिश्रा ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनकी मधवापुर पेट्रोल पंप के पास सरिया सीमेंट की दुकान है। दोपहर के समय उनकी दुकान पर एक ग्राहक मौरंग लेने के लिए आया और उस समय अशोक खाना खाने अपने घर जा था। ड्राइवर सूरज पाल निवासी अजान से दुकान व ग्राहक देखने को कहा और चले गए।

कुछ देर बाद ड्राइवर ने बताया कि गोदाम की तरफ जा रहा था कि ग्राहक को गल्ले से रुपए निकालते हुए देखकर पकड़ लिया। सूचना मिलते ही दुकान स्वामी मौके पर पहुंचे और अपने साथियों की मदद से चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की तहरीर दी और पुलिस ने तहरीर के आधार पर आसिम पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहल्ला रोहली टोला बारादरी बरेली के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। दुकान से रुपए निकालने के दौरान पकड़े गए युवक को लेकर हड़कंप मचा रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक