पीलीभीत : चोरों ने जज के घर में डाला डाका, तिजोरी से लाखों का माल किया साफ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। न्यूरिया थाना क्षेत्र 3 माह से चोरों के निशाने पर हैं। आए दिन चोरी की घटना बढ़ रही है। पुलिस एक भी चोरी की खुलासा नहीं कर सकी है। चोरी पर अंकुश लग पाना नामुमकिन सा हो गया है। मंगलवार की रात पुलिस पिकेट के चंद कदम दूर मेन चौराह मोहल्ला अब्दुल रहीम निवासी जज के पैतृक घर पर चोरों ने धावा बोला और लाखों रूपए के जेवरात चोरी कर चोर ले गए। जज के चचेरे भाई महबूब रजा पुत्र अहमद रजा घर बन्द कर रात में परिवार सहित सोए थे।

कस्बे में र्हुइं चोरियों का खुलासा नहीं कर रही पुलिस

जब सुबह उठे तो जीने और कमरे का ताला खुला हुआ था। घर में रखी तिज़ोरी को देखा तो उसका भी ताला खुला हुआ था, उसमे रखे सोने और चांदी के आभूषण लाखों रूपए के गायब थे। तिज़ोरी में रखे सोने के वाले डेढ़ तोला कान के कुंडल पौन तोला एक पैंडिल सोने का एक तोला पायल चांदी 5 तोला के आभूषण लगभा 2 लाख पर हाथ साफ़ कर दिया है। मामले की तहरीर थाने में दी गई हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट