पीलीभीत। बीती रात चोरों ने डेयरी पर धावा। बोलकर हजारों का माल साफ कर लिया, हल्का नम्बर 4 में लगातार चोरियों की वारदात होने से लोगों में दहशत बनी हुई है।
थाना न्यूरिया क्षेत्र के गांव विथरा अड्डे और आस पास कई चोरी हो चुकी है, लेकिन किसी भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका। जिसके कारण लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है, पुलिस की लापरवाही उजागर हो रही है और हल्का पुलिस थाना प्रभारी को गश्त के मामले में गुमराह कर रहे हैं। हालांकि प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई ने के चार्ज लेते ही अपराधों पर अंकुश लगा था , लेकिन हल्का पुलिस ने कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया है और आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई को हल्का पुलिस के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद ग्रामीण भूपराम पुत्र रोशन लाल निवासी ग्राम भमौरा थाना न्यूरिया ने थाने में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके चचेरे भाई के के घर भंडारा था। भूपराम अपनी डेयरी पर नहीं गया और डेयरी में ताला लगाकर कार्यक्रम में चला गया था। उसके पीछे चोरों ने दीवार कूदकर अन्दर घुसकर हजारों का सामान चोरी कर लिया।
चोरों ने डेयरी से बैट्रा, घन, हथौड़ा, छेनी, इंजन का बैंड, कुल्हाड़ी, चावियों का थैला, गन्ना काटने का बांका सहित काफी सामान पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की सूचना न्यूरिया पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौका मुआयना किया है।
इंसेट –
पिपरिया अगरू में चोरों ने स्कूल से चोरी किया था इनवर्टर बैट्री
पिपरिया अंगरू के प्राथमिक विद्यालय से चोरों ने इनवर्टर बैटरी चोरी कर लिया था, सूचना ग्राम प्रधान भगवान दास को दी गई। उसके बाद न्यूरिया पुलिस को सूचना दी, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार विश्नोई और हल्का इंचार्ज अजय वीर सिंह को साथ लेकर मौका मुआयना किया था। हल्का इंचार्ज अजय वीर सिंह को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द चोरों का पता लगा कर गिरफ्तार करने को कहा गया था, मगर हल्का इंचार्ज अजय वीर सिंह चोरी का खुलासा नहीं कर सके। बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद लोगों में दहशत बनी हुई है।