दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। एक प्राइवेट कंपनी में खाता संचालित करने के बाद भुगतान न मिलने पर मुकदमा पंजीकृत करने के मामले में वादी पर दबाव बनाया जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। बीसलपुर के मोहल्ला दुगीपुर बढ़गवां निवासी सुरेश बाबू शर्मा पुत्र किशन लाल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा को प्रार्थना पत्र भेजकर गैंव ग्राम्य में विकास क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ के विरुद्ध दर्ज कराये मुकदमे के मामले में दिलीप मंडल, हरिओम पांडे, सुनील वर्मा समेत करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों पर दबाव बनाने का आरोप है।
वहीं सुरेश बाबू शर्मा ने एसपी को भेजे प्रार्थना पत्र में कहा है कि मुकदमे को वापस लेने के लिए संस्था के अन्य ग्राहकों को गुमराह करते हुए उनके खिलाफ झूठी शिकायतें करवाई जा रही है। इतना ही नहीं रास्ते में घेर कर फर्जी मुकदमा लिखवाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने मामले में जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।