पीलीभीत। बीआरसी में चल रही सुगमकर्ताओं की तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह एवं जिला समन्वयक बालिका शिक्षा मनीष श्रीवास्तव के निर्देशन में एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह की देखरेख में बीआरसी में सुगमकर्ताओं की तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर जेंडर इक्विटी के अंतर्गत पावर एंजिल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने को प्रशिक्षण वर्तमान में बीआरसी में गतिमान है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर नीराजना शर्मा एवं वीरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आधा फुल कॉमिक द्वारा प्रस्तुतीकरण करवाते हुए प्रतिभागियों को पूर्व ज्ञान से जोड़ा गया।
जेंडर स्टीरियोटाइप आदर्श आदर्शरूप, यौन शोषण, स्वास्थ्य, हेल्पलाइन नंबर आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि उच्च प्राथमिक विद्यालय और कंपोजिट विद्यालयों में तीन पावर एंजिल बनाकर पत्रिका प्रगति के पंख के आधार पर गतिविधियां करवाई जाएंगी। उक्त प्रशिक्षण सीमैट प्रयागराज के साथ ऑनलाइन मॉनिटरिंग तथा बीएसए, जिला समन्यवक बालिका शिक्षा की देखरेख में व बीईओ, एआरपी ताहिर खां एवं राजेश कुमार के सहयोग से दूसरे बैच का प्रशिक्षण सकुशल संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में पूनम रावत, भूपेंद्र कुमार, श्रीपाल मौर्य, बबिता, युगल किशोर पंत, मोहम्मद शकील, देवप्रकाश, आदेश शर्मा, प्रियंका शर्मा आदि अध्यापक मौजूद रहे।