पीलीभीत। जंगल से सेट गेहूं के खेत की सिंचाई कर रहे किसान पर जंगल से निकले बाघ ने हमला कर मार डाला। शव जबड़े में दबाकर जंगल के अंदर खींच ले गया। बाघ हमले के बाद आस पड़ोस के खेतों में मौजूद ग्रामीणों के शोर शराबा करने पर बाघ शव को छोड़कर जंगल के अंदर चला गया। गुस्साए ग्रामीणों ने शव को हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव पुरैनी दीप नगर निवासी मिट्टू सिंह (50) पुत्र स्वर्ण सिंह का घर महोफ रेंज के जंगल से सटा हुआ है। शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे मिट्टू सिंह गेहूं के खेत में सिंचाई कर रहे थे।इसी दौरान जंगल से निकले बाघ ने किसान की गर्दन पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। शव जबड़े में दबाकर जंगल में खींच ले गया। घटना की जानकारी पर आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। समूह बनाकर जंगल के अंदर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा तो बाघ शव के पास बैठा हुआ था।शोर शराबा करने पर बाघ शव को छोड़कर जंगल के अंदर चला गया।स्वजन शव को लेकर जंगल से बाहर आ गए।
घटना की जानकारी पर मधोटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के अफसरों के न पहुंचने पर गुस्साए ग्रामीणों ने शव को मधोटांडा पीलीभीत हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।घटना के दो घंटे बाद तक वन विभाग के जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। हंगामा बढ़ता देख कालीनगर उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता व सामाजिक वानिकी डीएफओ राकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्वजनों से वार्ता की।
मृतक किसान के स्वजनों को मुआवजा दिलाने व परिवार के एक सदस्य को वाचर के पद पर नियुक्त करने का आश्वासन उप जिलाधिकारी दिया ने जंगल से सटे ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए वन विभाग के उच्चधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र तार फेंसिंग कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद स्वजन मान गए, जाम खोल दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंसेट – खेत की रखवाली कर रही महिला पर भालू का हमला
गांव मैनाकोट निवासी कैकेई देवी शुक्रवार जंगल से सेट गेहूं के खेत पर रखवाली करने गई हुई थी। इस दौरान जंगल से निकले भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।भालू के हमले के बाद महिला के शोर शराबा करने पर आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर जुट गए। किसानों ने महिला को बमुश्किल छुड़ाया।
महिला भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन फानन में महिला को पूरनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
इंसेट बयान – नवीन खंडेलवाल उपनिदेशक पीलीभीत टाइगर रिजर्व।
पुरैनी दीप नगर में बाघ हमले में किसान की मृत्यु की जानकारी मिली है।टीम को मौके पर भेजा गया है।मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिलाया जाएगा।