पीलीभीत। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष के निर्देश पर नगर इकाई ने मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा है। मांग पत्र में दिल्ली- लखनऊ के लिए प्रतिदिन ट्रैन संचालन का उल्लेख किया गया है।
नगर इकाई न उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष एम ए जिलानी के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्टेशन अधीक्षक से मिला और मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल को समस्याओं से अवगत कराया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल को संबोधित ज्ञापन में मांग की गई कि टनकपुर से नई दिल्ली और लखनऊ के प्रतिदिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए जिससे व्यापारी वर्ग एवं आम नागरिक को लाभ मिल सके।
नई दिल्ली के लिए संचालित ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया करने की मांग शामिल हैं। दिल्ली और लखनऊ के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू न होने पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एक दिवसीय धरना देने की चेतावनी दी है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक, महामंत्री शलभ गंगवार, नगर उपाध्यक्ष ऋषि कनौजिया, नगर मंत्री गौतम गुहा, नगर कोषाध्यक्ष मोहम्मद ममनून, नगर उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, मीडिया प्रभारी रशीद अंसारी, शिव महेश्वरी, शेर सिंह, सुधीर पाल सिंह, प्रवीन मोहन अग्रवाल, निखिल राजपूत, राजीव राय, युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी, गौरव राणा, निखिल राजपूत, संतोष गुप्ता, पवित्र अग्रवाल, प्रमोद पंत, लीलाधर, पंकज सक्सेना, बबलू, शान आदि मौजूद रहे।