पीलीभीत : ईंटो से भरी ट्राली पलटने पर हुई दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

बरखेड़ा ईंट भट्टे से बरेली के गांव कुंडरा जा रही थीं ईंटे

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। ईंट भट्टा पर मजदूरी कर रहे ग्रामीण युवकों की एक हादसे मंे दर्दनाक मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में ईंट से भरा टैªक्टर ट्राली पटल गया और उसपर सवार मजदूर ईंटो के नीचे आ गए और दो की मौके पर मौत हो गई। इसके अलावा कई घायल हुए हैं।

ओवरलोड ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से दो की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल है। पीलीभीत और बरेली के गांव भांनडांडी के पास रिछा हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया। पीलीभीत के बरखेड़ा के ईंट भट्टे से ट्रैक्टर ट्राली में ईंट भरकर जहानाबाद क्षेत्र से होते हुए बरेली बॉर्डर पर ग्राम कुंडरा कोठी के एक गांव में जाने के दौरान दुर्घटना हुई। जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भांनडांडी के पास पेट्रोल पंप के निकट ट्रैक्टर चालक को नींद आने पर ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली रोड किनारे खाई में पलट गई। हादसे के दौरान ट्राली पर बैठे चार मजदूर पुष्पेंद्र पुत्र डोरीलाल, होरीलाल पुत्र रामचरन ईटों से भरी ट्राली के नीचे दब गए। मजदूर पुष्पेंदर पुत्र डोरीलाल, होरी लाल पुत्र रामचरण निवासी ग्राम खरगापुर बरखेड़ा की ईंटो के नीचे दबने से मौके पर मौत हो गई है। उनके अलावा विशाल पुत्र सेवाराम, अजीत पुत्र लेखराज गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भर्ती कराया है। हालात नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पहुंचे जहानाबाद थाना के प्रभारी प्रभास चंद्र, उपनिरीक्षक अमित कुमार ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...