पीलीभीत : चीन के बने ई-रिक्शे हुए जी का जंजाल, रजिस्ट्रेशन और जुर्माने की कार्रवाई पर हंगामा

                                [ मौजूद रिक्शा चालक ]
  • जिलाधिकारी ने ई-रिक्शा संचालकों को बुलाकर एआरटीओ से 7 दिन के अंदर शिविर में रजिस्ट्रेशन करने को कहा
  • शहर में बड़ी संख्या में मौजूद ई रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। शहर में मौजूद पांच हजार से अधिक चीन के ई-रिक्शा परेशानी का सबक बन चुके हैं और रजिस्ट्रेशन के साथ हो रही जुर्माने की कार्रवाई से नाखुश रिक्शा चालकों ने कोतवाली गेट पर हंगामा किया। इसके बाद प्रकरण जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा तो डीएम ने एआरटीओ व ई-रिक्शा चालकों के बीच वार्ता करते हुए 7 दिन का समय देकर रजिस्ट्रेशन करने की बात कही है।

शहर में बड़ी संख्या में मौजूद ई रिक्शा बिना रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट के हैं। दीपावली से पूर्व परिवहन विभाग के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने रजिस्ट्रेशन करने की हिदायत दी थी। लेकिन चीन के ई रिक्शा में चेचिस नंबर न होने से रजिस्ट्रेशन में बाधा आ रही है और उसके बाद बीमा करने के दौरान भारी भरकम जुर्माना भी देना पड़ रहा है। अधिकतर ई-रिक्शा चालक इस रकम को देने के लिए तैयार नहीं है। दूसरी ओर परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

विवाद की स्थिति बनने पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने ए आरटीओ वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह की मौजूदगी में ई-रिक्शा चालकों को बुलाकर समाधान करने का प्रयास किया, लेकिन कोई स्थाई निदान न होने पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया गया है।

एआरटीओ वीरेंद्र कुमार सिंह को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए 7 दिनों में कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन करने की बात कही है। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर ई रिक्शा चालकों को बैंक से लोन दिलाकर नए ई-रिक्शा उपलब्ध कराने की बात कही है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक