पीलीभीत : चार माह से पोषाहार न मिलने से परेशान गर्भवती महिला ने की शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में गर्भवती महिला को 4 माह से पोषाहार ना मिलने से महिला ने आंगनबाड़ी की जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत की है।
पूरनपुर तहसील क्षेत्र के मोहल्ला हबीबगंज गौटिया निवासी प्रियंका देवी पत्नी जयपाल प्रभाकर ने शिकायत करते हुए बताया कि आंगनबाड़ी मनोरमा देवी लगातार चार माह से पोषाहार उपलब्ध नहीं कराया गया।

महिला ने की आंगनबाड़ी की जनसुनवाई पोर्टल पर की शिकायत

जब इस संबंध में पोषाहार के बारे में जानकारी लेने जाने पर आंगनबाड़ी के द्वारा डांट फटकार कर भगा दिया जाता है और प्रियंका देवी को यह कहकर भगा दिया जाता है कि महिला के नाम से पोषाहार शासन से ही नहीं मिल रहा है, जबकि महिला के नाम से प्रत्येक माह पोषाहार निर्गतर्ग हो रहा है। महिला का पति 80 प्रतिशत दिव्यांग है। जिससे महिला को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे महिला ने जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से आंगनवाड़ी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

बयान- नीरज कुमार सीडीपीओ

महिला को सुपरवाइजर ने अगवत कराया था, लेकिन महिला पोषाहार लेने नहीं जा रही है। मौके पर जाकर जांच करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट