पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी के आखिरी दांव चलने से पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र की फिजा पूरी तरह से बदल चुकी है और एक ओर जहां समाजवादी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए हेमराज वर्मा विद्रोह पर उतारू है तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर वरुण गांधी के चुनाव मैदान छोड़ने की चर्चाओं से सुनामी आई है।
भाजपा ने पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा क्षेत्र में पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के दिग्गज नेता जितिन प्रसाद के चेहरे पर बड़ा दांव खेला है। इसके बाद जनपद पीलीभीत क्षेत्र में बड़ा चुनावी बदलाव हो चुका है और कुछ दिन पूर्व ढोल नगाड़ों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले समाजवादी के पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा पार्टी के लिए विद्रोही साबित हो रहे हैं।
होली के मौसम में हेमराज वर्मा एक बार फिर रंग बदलते दिखाई दे रहे हैं, उन्होंने नामांकन पत्र खरीद कर पार्टी की खिलाफत का बिगुल बजा दिया है। दूसरी और सोशल मीडिया पर वरुण गांधी के चुनाव न लड़ने की चर्चाओं के बाद राजनीतिक गलियों में सुनामी आई हुई है। हालांकि अभी तक उनका अधिकृत बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल जितिन प्रसाद चुनाव मैदान में उतर चुके हैं
और रविवार को अधिकृत रूप से घोषणा हो जाने के बाद उन्होंने एक टिप्पणी में लिखा था, ‘राम काज कीन्हें बिनु,मोहि कहां विश्राम’ साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेताओं का पीलीभीत से टिकट मिलने के बाद आभार व्यक्त किया है।