दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बीसलपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौधरोपण एवं मटकी को घर घर घुमाया गया। कार्यक्रम में अधिकारी व अन्य स्टाफ सदस्यों के सहयोग व निर्देशन में मेरी माटी मेरा देश और माटी को नमन वीरों को वंदना संदेश के तहत स्वयं सेवियों ने बीसलपुर नगर पालिका ने मटकी को घर-घर घुमाया।
कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष व अन्य नेता
कार्यक्रम के दौरान बीसलपुर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि निक्की जसवाल, रत्नेश गंगवार, आयुष मिश्रा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने मौजूद रहे। इसके साथ ही बीसलपुर ब्लॉक में वाटिका में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक एवं अन्य कर्मचारियों ने वृक्षा रोपण किया। आगे भी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बीसलपुर की पंचायतों की मिट्टी के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे।
पंच-प्रण समेत धरती बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे लगेंगे। कार्यक्रम में विकसित भारत, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता व नागरिकों के अपने कर्तव्य पालन के पंच प्रण का आह्वान किया गया। ब्लॉक स्तर ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा, ब्लाक एडीओ जाकिर अली, सचिव संतोष कुमार, मुकेश कुमार राना, प्रवीन कुमार, करन सिंह नविनाल, महेशचन्द्र आदि मौजूद रहे।