पीलीभीत: केन्द्रीय राज्यमंत्री ने बारिश होने के बाद भी ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

गजरौला, पीलीभीत। केन्द्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सांसद ने बारिश होने के बाद भी कई गांवों में पहुंचकर जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का अश्वासन दिया है।

केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद जितिन प्रसाद ने गांव बख्शपुर मन्दिर प्रागण मे पहुंचकर जन समस्याएं सुनीं। ग्रामीणों से कहा कि गांव में को कोई भी समस्या किसी प्रकार कि आप तुरंत अवगत कराए गांव में जलभराव की समस्या को लेकर बीडीओ को बुलाकर तत्काल विकास कार्य कराये जाने का अश्वासन दिया।

इसके बाद गांव सिरसा ,पिपरिया अगरु, सैदपुर , बिलगांव, गोयल कॉलोनी, बिठौरा कला , पीलीभीत, लरौरी खेडा, रूरारामनगर का दौरा किया। साथ ही समस्याओं का जल्द निस्तारण करवाये जाने का अश्वासन दिया। इस मौके  ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने अपना कीमती बोट देकर जितिन प्रसाद को सांसद बनाया है। वह भरोसा टूटने नहीं देंगे।

जनता के साथ हमेशा खड़े दिखायी देंगे। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करायेंगे। ग्रामीणों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे। कोई परेशानी है तो वह बेझिझक कहकर समस्या का समाधान करायें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा, सांसद सचिव शशि महोन अग्निहोत्री, कमल कुमार सांसद टीम, बंटी मिश्रा, सोनू पांडे ,महेन्द्र पाल शर्मा ,राजू पाठक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें