पीलीभीत: बीसलपुर के एजीएम इंटर कॉलेज में अनोखी पहल 

दियोरिया कला, पीलीभीत। बीसलपुर के एक इंटर कॉलेज में अनोखी पहल शुरू की गई है। आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थान की ओर से पाठ्य पुस्तक सामग्री उपलब्ध कराई है।

जनपद में जहां एक तरफ प्राइवेट स्कूल कोर्स के नाम पर अभिवावकों की जेबों पर खुलेआम डाका डाल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे विद्यालय भी हैं जो आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र-छात्राओं के लिए पाठ्य पुस्तक का इंतज़ाम करते हैं। जिले में शिक्षा माफिया अभिवावकों को अपने बच्चों के लिए बाजार से कई गुना महंगे दामों पर मजबरी में कोर्स खरीदने के लिए विवश करते हैं। यह कोर्स हर साल बदल जाते हैं। शिक्षा माफियाओं का विद्यार्थियों से मिलने वाली फीस से पेट नहीं भरता, बुक स्टोर से मोटी कमिशन भी चाहिए होती है।

लेकिन बीसलपुर में कुछ विद्यालय ऐसे भी हैं जहां शिक्षा की गुणवत्ता के साथ समाज सेवा का संतुलन देखने को मिलता है। यहां पर निर्धन बच्चों को शिक्षा देना ही एकमात्र लक्ष्य है। एजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुर हीरा के संस्थापक एलपी गंगवार ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज पीलीभीत के सेवानिवृत्त उपप्रधानाचार्य रहे हैं, उन्होंने कम पैसे में क्षेत्र के निर्धन बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने का लक्ष्य बना रखा है। मंगलवार में छात्र छात्राओं को इंटर कॉलेज की ओर से निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई गई। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।

एजीएम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पंकज कुमार गंगवार ने बताया कि कक्षा 9 में 50 छात्र छात्राओं को उनकी पढ़ाई के लिए निशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई गई है। संस्थापक एलपी गंगवार ने बताया कि कुछ छात्र छात्राओं के अभिवावक आर्थिक तंगी के चलते अपने बच्चों को समय से पुस्तकें खरीद कर नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से कालेज में शिक्षण कार्य प्रभावित होता है और बच्चे किताबों के अभाव में घर पर भी अपना गृहकार्य पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे बच्चों की विद्यालय की ओर से सहायता की जाती है। इस मौके पर संस्थापक एलपी गंगवार प्रधानाचार्य पंकज कुमार गंगवार, उप प्रधानाचार्य ओविद प्रकाश शुक्ला सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें