पीलीभीत। विकासखंड बरखेड़ा में कमीशन की मांग कर रहे कंसलटिंग इंजीनियर ने कार्रवाई की भनक लगने से पहले विकास भवन पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कथित तौर पर खुद के हेलमेट से डीपीआरओ पर हमला कर दिया। इसके बाद युवक ने डीपीआरओ और ऑफिस के बाबू पर मारपीट करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल की मौजूदगी में प्रकरण को शांत कराया।
बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय पहुंचे कंसलटिंग इंजीनियर अमित कुमार ने जमकर हंगामा काटा। कार्रवाई की बात सुनकर डीपीआरओ सतीश कुमार के साथ अभद्रता कर दी। आरोप हैं कि अमित कुमार ने जिला पंचायत राज अधिकारी को नौकरी कराना सीखा देंगे कि बात कहकर धमकी दी और हेलमेट दे मारा।
इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय में भगदड़ मच गई। मारपीट के दौरान डीपीआरओ के हाथ में चोट आई जबकि युवक के सर से खून बह निकला। युवक डीपीआरओ पर मारपीट करने का अरोप लगाता रहा और कार्यालय से बाहर पहुंचने पर विकास भवन परिसर में युवक ने जमकर हंगामा काटा।
इसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार व कार्यालय बाबू संजय तोमर पर मारपीट करने का आरोप लगाकर वकीलों का समर्थन लेने का प्रयास किया गया। लेकिन सिटी मजिस्टेªट सुनील कुमार सिंह और अंशू जैन पुलिस बल के साथ पहुंच गए तो मामला शांत हो गया। प्रकरण में कोतवाली सदर प्रभारी नरेश त्यागी ने बताया कि विवाद में किसी पक्ष की तहरीर नहीं मिली हैं।
इंसेट-
बरखेड़ा ब्लाक के 8 प्रधानों ने की थी संयुक्त शिकायत
विकासखंड बरखेड़ा में तैनात कंसलटिंग इंजीनियर अमित कुमार की आधा दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत को जांच के आदेश दिये थे। इसमें ग्राम प्रधानों ने अमित कुमार पर 5 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत करने वाले ग्राम प्रधानों में मुन्नी देवी, सीमा, हरिनंदन गंगवार, रशीदा बेगम, गंगा देवी और केतुकी देवी शामिल है।
इंसेट-
एडीओ पंचायत ने भेजी थी जांच रिपोर्ट
बरखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत जोगीठेर, मुड़िया हुलास, नारायनपुर, डांडिया भगत, ईंटा रोड़ा, पतरसिया, मुसरहा, पिपरा खास और टिकरी माफी के ग्राम प्रधानों की संयुक्त शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत से जांच रिपोर्ट मांगी तो कंसलटिंग इंजीनियर अमित कुमार पर आरोप सिद्ध मिले। इसके बाद ही कार्रवाई की भनक लगने पर अमित कुमार बुधवार को विकास भवन पहुंचे और जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ कहा सुनी के दौरान मारपीट कर दी।
इंसेट-
तत्कालीन डीपीआरओ ने कार्रवाई को लिखा था शासन में पत्र
विकासखंड बरखेड़ा में तैनात कंसलटिंग इंजीनियर अजय कुमार का यह पहला प्रकरण नहीं है। इससे पहले भी उन पर अभद्र भाषा शैली का आरोप लग चुका है। विगत 1 वर्ष पूर्व तत्कालीन प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी वाचसपति झा ने कंसलटिंग इंजीनियर अजय कुमार की कार्यशैली से नाराज होकर निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश को सेवाएं समाप्ति के लिए पत्र लिखा था। उस दौरान भी प्रभारी डीपीआरओ ने अमित कुमार पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। फिलहाल विकास भवन में एक बार फिर हंगामा होने के बाद अजय कुमार चर्चा में हैं।