पीलीभीत। किसान के बेटे का असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर के पद पर बिहार में चयन होने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। जनपद शाहजहांपुर के थाना बंडा क्षेत्र के गांव मझिगई निवासी राजकुमार अवस्थी एक किसान है। वह हाल ही में जनपद पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर में निवास कर रहे हैं। राजकुमार अवस्थी के पुत्र डॉ आकाश अवस्थी का शुक्रवार को बिहार के दरभंगा में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर के पद पर चयन हुआ है। शुक्रवार को चयन होने की सूचना लगते ही परिवार के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।
जब क्षेत्र के लोगों को भी जानकारी लगी तब लोगों ने बधाईयां भी दी। जानकारी के अनुसार आकाश ने स्नातक की पढ़ाई बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से की और परास्नातक की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय में पूरी हुई। पीएचडी की डिग्री लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त की है। इनके पिता एक कृषक है। असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर के पद पर चयन होने के बाद आकाश इसका श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दे रहे है।