पीलीभीत। बिहार में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण उत्तर प्रदेश के बेटे ने प्रवक्ता पद हासिल किया है, इस कामयाबी के बाद घर में खुशियां दौड़ गई हैं।
जनपद के पूरनपुर में गांव लोधीपुर के किसान सुलेमान खां के पुत्र कासिम खां का (बीपीएससी) बिहार लोक सेवा आयोग में टीजीटी में विज्ञान और पीजीटी रसायन विज्ञान में प्रवक्ता पद पर चयन होने पर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। कासिम खां ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया है।
तहसील पूरनपुर क्षेत्र के गांव लोधीपुर निवासी किसान सुलेमान खां के बेटे कासिम खां का (बीपीएससी) बिहार लोक सेवा आयोग में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीजीटी में विज्ञान और पीजीटी में रसायन विज्ञान में प्रवक्ता के पद पर अलग-अलग दो पदों पर चयन हुआ है।
कासिम खां ने बताया कि उनके सौभाग्य की बात है कि एक साथ दो पदों पर चयन हुआ, लेकिन अब पीजीटी में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता के पद को चुनकर कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय लोधीपुर, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पब्लिक इंटर कालेज पूरनपुर, एमएससी राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर और बीएड विज्ञान से शफी डिग्री कालेज बीसलपुर से शिक्षा ग्रहण की। यह किसान परिवार से हैं और माता-पिता खेती का कार्य करते है।
कठिन परिश्रम और जज्बे ने उनको एक स्थान पर रहने नहीं दिया। नई मंजिल पाने के लिए निरन्तर कदम बढ़ाते रहे। सफलता के सफर में बिहार लोक सेवा आयोग में टीजीटी में विज्ञान प्रवक्ता पद के लिए 8 दिसम्बर 2023 और पीजीटी में रसायन विज्ञान में प्रवक्ता के पद के लिए 15 दिसम्बर 2023 को परीक्षा दी। जिसमे 25 दिसम्बर को जारी हुए परिणाम में पीजीटी रसायन विज्ञान में 320वीं रैंक और टीजीटी विज्ञान में 541 रैंक हासिल की। सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं शिक्षा की शुरूआत करने वाले गुरुजनों को देते है।