दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। कम पढ़े-लिखे युवकों को लोन पर मोबाइल बिक्री करने का धंधा खूब फल फूल रहा है और उसके बाद मोबाइल की कीमत से अधिक रुपए वसूलने के लिए सूदखोरों की तरह हथकंडे अपनाए जाने लगे हैं। बिलसंडा का एक ताजा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, युवक को पुलिस से पकड़वाने के बाद मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है।
थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव कल्यानपुर के रहने वाले मजदूर युवक दीपचंद ने एक मोबाइल विक्रेता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर ठगी करने का आरोप लगाया है। युवक दीपचंद पुत्र गंगाराम का आरोप है कि उसने एक मोबाइल की दुकान से किस्तों पर 22 हज़ार का सेल फोन खरीदा था। इसके बाद करीब 38 हज़ार जमा कर दिये, इसके बावजूद दुकान स्वामी ने मोबाइल के रुपए बकाया बताकर पुलिस के हवाले कर दिया।
इतना ही नहीं एक अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस देकर और अधिक रुपए की मांग की जा रही है। पीड़ित ने बताया कि वह हरियाणा आदि में मजदूरी करने भी नहीं जा सका। मोबाइल के धंधे में सूदखोरों की तरह हथकंडे अपनाए जाने से परेशान युवक दीपचंद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।