पीलीभीत : फर्राटा भर रहे अवैध खनन में जुटे वाहन, धड़ल्ले से चल रहा मिट्टी खनन का कारोबार

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

बीसलपुर-पीलीभीत। शाम ढलते ही मिट्टी के अवैध खनन का करोबार शुरू हो जाता है। सारी रात बेखौफ धंधा चल रहा है। खनन माफिया सरकार को भारी राजस्व की क्षति पहुंचा रहे है।

बीसलपुर की सड़कों पर रात के अंधेरे में धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है। क्षेत्र के हर भाग में रात भर जेसीबी व ट्रैक्टरों का शोर रहता है। शाम होते ही विभिन्न क्षेत्रों में खनन माफिया शाम होते ही विभिन्न क्षेत्रों में खनन माफिया सक्रिय हो जाते है। क्षेत्र के किटनापुर डिग्री कॉलेज रोड, सादिया वादियां रोड, बरेली मार के भढढ़िया मोड़ से लेकर थाने के सामने बस अड्डे से होकर दर्जनों की ट्रैक्टर ट्रालियां रात के अंधेरे में निकलती है।

मार्ग से विभिन्न मार्गाें पर खुलेआम ट्रेक्टर मिट्टी ढोते मिल जायेंगे। रात में राजस्व व खनन विभाग के अधिकारी सड़क पर नहीं होते है। केवल पुलिस का ही पहरा होता है और पुलिस की मदद से खनन माफिया सरकार को अच्छा खासा चुना लगा रहे है। इस बारे में एसडीएम सचिन राजपूत का कहना है कि रात की कोई परमिशन नहीं होती। यह सारा काम खनन माफिया चोरी छुपे कर रहे हैं। रात में जैसे ही सूचना मिलेगी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि रात की निगरानी के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। जिससे खनन माफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके। फिलहाल शासन प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद भी खनन माफिया बेखौफ होकर कारोबार चला रहे हैं। अवैध खनन की रोकथाम को लेकर मिलने वाले दिशा निर्देश धराशाई नजर आ रहे हैं।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट