पीलीभीत। ग्राम पंचायत में ड्यूटी के दौरान शराब पीकर मजे उड़ा रहे सफाई कर्मचारी पर कार्रवाई का हंटर चल गया। जिला पंचायत राज अधिकारी तत्काल प्रभाव से दो सफाई कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
विकासखंड बरखेड़ा में तैनात सफाई कर्मचारी राकेश का ड्यूटी के दौरान शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में संज्ञान लिया गया। सफाई कर्मी राकेश ग्राम पंचायत अटकौना में तैनात था। ग्राम पंचायत में खुलेआम जाम छलकाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सफाई कर्मचारी के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे थे, एक में शराब पीते नजर आया तो दूसरे वीडियो में ताश पत्ते खेल रहे सफाई कर्मचारी पर कार्रवाई की गाज गिर गई।
निलंबित सफाई कर्मचारी को विकासखंड बरखेड़ा से संबद्ध किया गया है। दूसरे मामले में विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत चंदौई में तैनात सफाई कर्मचारी वीरेंद्र कुमार ड्यूटी पर खुद न पहुंच कर एक अन्य व्यक्ति से साफ सफाई का काम कराते हुए पकड़ा गया। ग्राम पंचायत में भेजे गए प्राइवेट सफाई कर्मी लोगों से काम के बदले रुपए मांग रहा था। इसके बाद मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई और जांच में आरोप सही पाए जाने पर डीपीआरओ सतीश कुमार ने सफाई कर्मचारी वीरेंद्र कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों कार्रवाई से सफाई कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा। उक्त सफाई कर्मी को निलंबन के बाद विकासखंड मरौरी में संबद्ध किया गया है।
इंसेट बयान – सतीश कुमार डीपीआरओ पीलीभीत।
दोनों सफाई कर्मचारियों की अलग-अलग शिकायत मिल रही थी, जांच में आरोप सिद्ध होने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है