[ संकल्प यात्रा के दौरान ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिलसंडा, पीलीभीत। विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरों के बाद अब गाँव पहुँचना शुरू हो गई। बुधवार को दो ग्राम पंचायतों में विकसित यात्रा पहुँची, जहाँ कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत दियूरिया कला में सबसे पहले विकसित सकल्प यात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमे यात्रा के नोडल अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी गई, साथ ही लोगों की समस्याओं को भी सुना गया और निस्तारण के लिए जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए।
कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग खाद्य एवम रशद विभाग, पशुपालन विभाग के अलावा कई अन्य विभाग के भी काउंटर लगाए गए। सभी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की समस्याओं को सुना। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी साथ ही योजनाओं का लाभ उठाने को कहा।
विकसित संकल्प यात्रा दियूरिया कला के बाद ग्राम पंचायत गाजाना पहुँची और वहाँ भी गाँव के लोगों से संवाद किया और सरकार की योजनाओं का बखान किया। इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी जगदेव सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक वर्मा, ग्राम प्रधान अजय सिंह व सभी विभाग के कर्मचारी और गाँव व क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X