दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बिलसंडा में ग्राम रोजगार सेवकों ने दैनिक समस्याओं को लेकर बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के कई रोजगार सेवक ने शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय पहुँचे और खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला को एक ज्ञापन दिया, जिसमें रोजगार सेवकों ने अपनी कई मांगे रखी, जिस पर बीडीओ ने उनकी समस्याओं को दूर करवाने का आश्वासन भी दिया।
ग्राम रोजगार सेवकों ने दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि रोजगार सेवक के बगैर हस्ताक्षर मनरेगा की कोई पत्रावली फीड ना की जाए। ग्राम पंचायतों में किसी भी प्राइवेट व्यक्ति से मनरेगा का कार्य न कराकर रोजगार सेवक से ही कार्य लिया जाए। मनरेगा पत्रावली निस्तारण को प्रत्येक पटल पर जिम्मेदारी तय की जाए और रोजगार सेवकों को फाइल की रिसीविंग दी जाए।
मांग पत्र में सौंपी दैनिक समस्याएं, निस्तारण का मिला आश्वासन
रोजगार सेवकों ने मांग की है कि मनरेगा के महत्वपूर्ण ऐप रोजगार सेवकों के मोबाइल में लोड किये जाएं ना कि किसी प्राइवेट व्यक्ति के मोबाइल में पर उपलब्ध मिले। रोजगार सेवकों ने बकाया मानदेय दिलवाने के लिए बीडीओ से मांग की, खण्ड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने रोजगार सेवकों की समस्याओं को हल कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में संतोष पटेल, केशव पांडे, अशोक कुमार, जयराम सिंह, सियाराम, रामप्रकाश लोधी, अवधेश कुमार, अमरेश मिश्रा आदि शामिल हैं।