पीलीभीत : ग्राम प्रधान पर अवैध वसूली का आरोप, डीएम से की शिकायत

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने आवास में अवैध वसूली करने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी से शिकायत की है। मामले में जांच के लिए सीडीओ को लिखा गया है। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पिपरा मुजप्ता के ग्रामीणों ने कहा है कि पंचायत सहायक की तैनाती के बाद भी प्रधान की मनमानी जारी है और इसके चलते ढाई वर्षांे से पंचायत सहायक व केयरटेकर को मानदेय नहीं मिला। इतना ही नहीं शपथ पत्र के साथ दिये गए शिकायती पत्र में खुली बैठक न कराने का भी आरोप है। पंचायत सचिवालय का कंप्यूटर सिस्टम, नवीनीकरण का बजट निकाल लेने की शिकायत हुई है। विकाय कार्य अधूरे पड़े है।

पंचायत में सचिवालय अभी तक संचालित नहीं हो सका। जिससे सरकार की नीतियों का सही से पालन नहीं किया जा रहा है। कई ग्रामीणों ने अपने प्रमाण पत्र बनाकर शिकायत की है। विकास कार्य ठप पड़े हैं। ग्राम पंचायत सदस्यों की पहली बैठक के बाद कोई खुली बैठक नहीं हुई है। ग्राम प्रधान अभद्र भाषा प्रयोग करने का भी आरोप लगा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप है। डीएम से शिकायत करने वालों में प्रमोद कुमार, मनो देवी, रामनिवास, आत्माराम आदि शामिल हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले