पीलीभीत : ग्राम प्रधान और सचिव ने लाखों का घोटाला कर किया गोलमाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर ग्राम प्रधान व अधिकारियों की मनमानी के चलते लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय दरकने लगा है। इमारत भ्रष्टाचार की कहानी बता रही है। विकासखंड पूरनपुर के ग्राम पंचायत महंदखास में लाखों की लागत से बनाये गये सामुदायिक शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सामुदायिक शौचालय को खाना पूर्ति करके लाखों रुपए का बंदरबांट किया गया। रोड़ा ना डालकर मिट्टी के ऊपर टाइल लागाकर केवल खानापूर्ति की गई। जगह-जगह से टूटी एवं खुली पड़ी है, जिससे किए गए कार्यों की पोल खुलती नजर आ रही है।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय

टाइलें व शौचालय में लगी हुई सीटें धंस रही है। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय में लगी मोटर भी काफी समय से खराब पड़ी हुई है। महिला केयरटेकर ने बताया कि कुछ दिन पहले सामुदायिक शौचालय की टूटी हुई सीट के अंदर सांप भी बैठा हुआ था। जिसके चलते गांव के लोग भयभीत हैं। मामले में सीडीओ धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है, कुछ फोटो प्राप्त हुए हैं। अगर मामला सही पाया गया तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें