दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। न्यूरिया ग्राम मोहनपुर में गौशाला से भूसा चोरी करते हुए रंगे हाथों ग्राम प्रधान व उसके साथी को मय ट्रैक्टर ट्राली में भूसा सहित गांव वालों ने धर दबोचा। डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कार्रवाई दो लोगों को भूसा चोरी के मामले में जेल भेजा गया है। न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में गौशाला से लगातार भूसा की चोरी हो रही थी, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। मगर भूसा चोर पकड़ से दूर थे। न्यूरिया पुलिस और गांव वाले चोरों रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ने की फिराक में थे। वह गौशाला पर पैनी नजर रखे हुए थे।
डायल 112 ने रात के अंधेरे में घेरा टैªक्टर-ट्राली
बीती रात करीब 11ः30 बजे ग्राम खाई खेड़ा गौशाला में भूसा चोरी करते हुए दो लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़ लिया और पकड़े गए दोनों की पहचान की गई पहचान देखकर लोग दंग रह गए। एक मोहनपुर गांव का मौजूदा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पुत्र नारायन लाल दूसरा माखन लाल पुत्र गोकिल प्रसाद निवासी ग्राम मोहनपुर था। गांवों वालों ने सूचना 112 पर दी, सूचना पर 112 घटनास्थल पर पहुंचीं और न्यूरिया कार्यवाहक थानाध्यक्ष गौतम सिंह को दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष गौतम सिंह, उप निरीक्षक मनवीर सिंह व पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचें और दोनों को ट्रैक्टर ट्राली समेत कब्जे में लिया है। थाने लाकर महेश कुमार पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना न्यूरिया पीलीभीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बयान- मनवीर सिंह उप निरीक्षक
चोरी की यह चौथी घटना है, इन चोरों की तलाश में न्यूरिया पुलिस काफ़ी परेशान थीं। मैने कई मुखबिर लगा रखे थे। आज यह कामयाबी हासिल हुई है। दोनों के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेजा गया और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।ग्राम मोहनपुर में गौशाला से भूसा चोरी करते हुए रंगे हाथों ग्राम प्रधान व उसके साथी को मय ट्रैक्टर ट्राली में भूसा सहित गांव वालों ने धर दबोचा। डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस कार्रवाई दो लोगों को भूसा चोरी के मामले में जेल भेजा गया है।
डायल 112 ने रात के अंधेरे में घेरा ट्रेक्टर-ट्राली
न्यूरिया थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर में गौशाला से लगातार भूसा की चोरी हो रही थी, जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। मगर भूसा चोर पकड़ से दूर थे। न्यूरिया पुलिस और गांव वाले चोरों रंगे हाथों चोरी करते हुए पकड़ने की फिराक में थे। वह गौशाला पर पैनी नजर रखे हुए थे। बीती रात करीब 11ः30 बजे ग्राम खाई खेड़ा गौशाला में भूसा चोरी करते हुए दो लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पकड़ लिया और पकड़े गए दोनों की पहचान की गई पहचान देखकर लोग दंग रह गए। एक मोहनपुर गांव का मौजूदा ग्राम प्रधान ओम प्रकाश पुत्र नारायन लाल दूसरा माखन लाल पुत्र गोकिल प्रसाद निवासी ग्राम मोहनपुर था।
गांवों वालों ने सूचना 112 पर दी, सूचना पर 112 घटनास्थल पर पहुंचीं और न्यूरिया कार्यवाहक थानाध्यक्ष गौतम सिंह को दी। कार्यवाहक थानाध्यक्ष गौतम सिंह, उप निरीक्षक मनवीर सिंह व पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचें और दोनों को ट्रैक्टर ट्राली समेत कब्जे में लिया है। थाने लाकर महेश कुमार पुत्र मिश्री लाल निवासी ग्राम मोहनपुर थाना न्यूरिया पीलीभीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
इंसेट बयान- मनवीर सिंह उप निरीक्षक।
चोरी की यह चौथी घटना है, इन चोरों की तलाश में न्यूरिया पुलिस काफ़ी परेशान थीं। मैने कई मुखबिर लगा रखे थे। आज यह कामयाबी हासिल हुई है। दोनों के खिलाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेजा गया और ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है।