पीलीभीत : गौशाला संचालन करने को ग्राम प्रधानों ने खड़े किए हाथ

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बिलसंडा-पीलीभीत। गौशालाओं के संचालन में आए दिन हो रही दिक्कतों को लेकर ग्राम प्रधानों ने गौशालाओं का संचालन करने से हाथ खड़े कर लिए हैं। इतना ही नहीं मरौरी खास गौशाला के केयरटेकर कप्तान ने तो गौशाला में काम करने से साफ मना कर दिया और गौशाला की चाबी प्रधान को थमा दी है। आए दिन हो रहे विवाद को लेकर कोई भी व्यक्ति गौशाला में काम करने को तैयार नहीं है। सोमवार को अधिकारियों के निर्देश पर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मरौरी खास गौशाला में करेली गौशाला के लिए ट्रैक्टर-ट्राली में भूसा भरा जा रहा था, इस दौरान कुछ लोगों ने गौशाला भूसा भरने नहीं दिया और प्रधान पर भूसा बेचने का आरोप भी लगाया। आरोप हैं कि गौशाला के केयरटेकर कप्तान के साथ भी विवाद हुआ और पूरे मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

ब्लॉक क्षेत्र की मरौरी खास गौशाला में सोमवार को दूसरी गौशाला में भूसा देने का मामला

मरौरी खास की गौशाला में हुए विवाद के बाद केयर टेकर ने काम करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही गौशालाओं वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों ने भी गौशाला का संचालन करने में असमर्थता जताई है। ग्राम प्रधानों का कहना है कि गौशाला के लिए सरकार द्वारा बजट देरी से मिलता है। फिलाल अगर गौशालाओं के संचालन से प्रधानों ने हाथ खींच लिए तो प्रशासन को गौशालाएं चलवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

बयान – पंकज शर्मा, प्रभारी बीडीओ

ग्राम पंचायत करेली के सचिव नीरज कुमार ने पत्र द्वारा अवगत कराया गया था कि करेली गौशाला में भूसा नहीं है जिससे गौशाला संचालन में दिक्कत हो रहीं है। सचिव के पत्र को संज्ञान में लेते हुए ग्राम पंचायत मरौरी खास की गौशाला से उधार भूसा करेली गौशाला को देने का आग्रह किया गया था। विवाद की जानकारी नहीं हैं।

बयान- जगदेव सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी

ग्राम पंचायत मरौरी खास की गौशाला में पर्याप्त भूसा होने पर प्रभारी बीडीओ ने करेली गौशाला को भूसा भिजवाने के निर्देश गये थे। कुछ लोग गौशाला का भूसा बेचने का आरोप लगा रहे हैं। इस प्रकरण की जांच की जा रही है , जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें