पीलीभीत : मनमाने तरीके से की गई नाला खुदाई निर्माण को ग्रामीणों ने रोका

घुंघचाई-पीलीभीत। गांव में पानी निकास को लेकर बनवाए जा रहे नाले के निर्माण में पक्षपात का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और नाले की खुदाई कर रही जेसीबी मशीन को मौके से भगाकर निर्माण रुकवा दिया है। गांव दिलावरपुर में पिछले कई दिनों से पानी निकास की कोई व्यवस्था ना होने के लेकर गांव में जलभराव की समस्या बनी रहती है। ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत द्वारा उन्तालीस लाख रुपए की लागत से 720 मीटर लंबा नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके निर्माण में पक्षपात किया जा रहा है। नाला मुख्य रोड के किनारे बनाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाले के निर्माण में पक्षपात किया जा रहा है।

कुछ लोगों की मिलीभगत के चलते रोड से नाला मात्र दो मीटर की दूरी पर खोदा जा रहा है। तो कहीं आबादी के बीच मे रोड से छे से सात मीटर नाले की खुदाई की जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों की अपनी जगह में बनी दुकानों और खोखों को हटवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हो रहा है।

निजी घरेलू जमीन पर नाला का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और दर्जनों ग्रामीण रविवार को मौके पर पहुंच गए नाला की हो रही खुदाई को रुकवा दिया और खुदाई कर रही जेसीबी मशीन को भगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा हंगामा करने वालों में सर्वेश, सोनपाल, रामचंद्र, ग्राम पुत्र प्रधान रामनिवास शर्मा सहीत कई लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें