पीलीभीत। कस्बे में पिछले चुनाव की तुलना में मतदान कम रहा, लेकिन युवाओं में मतदान के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला।लोक सभा चुनाव में न्यूरिया क्षेत्र में गेहूं की फसल को कटान करने के कारण किसानों में चुनाव को लेकर उत्साह दिखाई नहीं दिया और कस्बा न्यूरिया में गेहूं की फसल और धूल भरी हवा, तेज गर्मी के कारण मतदाता अपने घरों से बाहर कम निकले। लेकिन नौजवानों में वोट को लेकर काफ़ी उत्साहित दिखा और बढ़ चढ़ कर वोटिंग में भाग लिया।
न्यूरिया कस्बे में कुल मतदाता 15526 हैं और 9643 मतदताओं ने वोट डाले जो 61.1% रहा, पिछले लोक सभा चुनाव में न्यूरिया में 72% मतदाताओं ने वोट डाले थे। लेकिन इस बार गेहूं की फसल को लेकर किसान खेतों में लगा रहा। न्यूरिया क्षेत्र में कई गांव में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों और थाना प्रभारी के समझाने पर लोगों ने चुनाव में भाग लिया। थाना क्षेत्र के अंदर लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से निपट गया।