पीलीभीत : बारिश के चलते शहर की सड़कों पर हुआ जल भराव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। बारिश के बाद एक बार फिर शहर की सड़के तालाब में तब्दील होते नजर आई। नालियों का गंदा पानी घरों तक पहुंच गया। काम चलाऊ सफाई व्यवस्था शहर में जल भराव का कारण बनी रही। नगर पालिका परिषद पीलीभीत के कई वार्डों में हल्की बारिश के बाद गंदा पानी सड़कों पर आ गया। नालियों से ऊपर आई गंदगी लोगों के घरों तक पहुंच गई। पिछले काफी समय से नगर पालिका के लगातार प्रयास करने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था को रफ्तार नहीं मिल पा रही है।

वहीं इसके चलते ही शहर की सड़क हल्की बारिश में ही जलमग्न हो गई। आवास विकास कॉलोनी से लेकर मां यशवंतरी देवी मार्ग और में बाजार में जल भराव होने से लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। जल भराव से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद को और अच्छे तरीके से नालों की तली झाड़ सफाई करने की जरूरत है। सोमवार को हुई बे-मौसम बारिश के बाद शहर की सड़के तालाब में तब्दील होते नजर आई। देर शाम तक सड़कों पर आए गंदे पानी के बीच लोगों को पैदल और वाहनों के साथ निकालना काफी मुश्किल भरा रहा। इतना ही नहीं आवास विकास में गंदा पानी नालियों से होकर घरों तक पहुंच गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट