दैनिक भास्कर ब्यूरो
न्यूरिया-पीलीभीत। ग्राम धनकुनी एक ग्रामीण का 17 वर्षीय पुत्र मंगलवार को अपने घर धनकुनी से सुबह 10 बजे कालेज के लिए निकला था। लेकिन रास्ते से रहस्मय रूप से कहीं गायब हो गया। छात्र के गायब होने के बाद पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम धनकुनी का रहने वाला प्रदीप कुमार गंगवार पुत्र विनोद कुमार गंगवार 12 सितम्बर 2023 को अपने घर से कालेज के लिए निकला था। लापता छात्र के पिता ने बताया कि उसका पुत्र बी0 फार्मा का छात्र है और वह इस वक्त पॉयनियर इंस्टीट्यूट फार्मेसी कॉलेज भुता बरेली में पढ़ाई कर रहा था। कल सुबह 10 बजे घर से कॉलेज के लिए निकला। लेकिन वह कालेज नहीं पहुंचा, तब उसको सभी रिश्तेदारो में फोन कर पता किया गया।
थाना न्यूरिया में दी गई गुमशुदगी की तहरीर
मगर उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल सका, जिसके कारण उसका पूरा परिवार चिंतित हैं। काफ़ी तलाश करने पर जब उसकी कोई जानकारी नहीं मिल सकी तो थाना न्यूरिया में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए एक तहरीर दी गई है। कार्यवाहक थाना अध्यक्ष गौतम सिंह ने बताया कि लापता छात्र के पिता विनोद कुमार गंगवार की तरफ से एक प्रार्थना पत्र गुमशुदगी दर्ज करने के लिए दिया गया है। तहरीर के आधार पर लापता छात्र की गुमशुदगी दर्ज कर लापता छात्र की तलाश शुरू कर दी है।