पीलीभीत : दहेज के चक्कर में पत्नी को फोन पर बोला तीन तलाक, 13 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। विवाह के बाद दहेज से असंतुष्ट ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। इसके बाद पति ने पांच लाख रुपये नगदी की मांग रखी। जिसे पूरी कराने में असमर्थ रहने पर आरोपी ने फोन पर उसे तीन तलाक दे दिया। यही नहीं आरोपी के परिजनों से विवाहिता की हत्या करने की कोशिश की। विरोध करने पर उसे जमकर पीटा गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव जादोपुर गहलुईया निवासी अनमता बेगम का निकाह गांव के ही जावेद शेख के साथ हुआ था।

बताया जाता है कि शादी के दौरान परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार किया था। महिला की सात माह की पुत्री है। शादी के कुछ माह बाद ही आरोपी 5 लाख की नगदी मांगने लगे । विवाहिता ने मायके पक्ष के लोगों की गरीबी का हवाला दिया। इसके बावजूद आरोपी नहीं माने। 22 फरवरी को पति ने फोन से विवाहिता को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद उसने परिजनों से पत्नी की हत्या कराने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई लगा दी। इस पर उसने मायके पहुंच कर अपनी जान बचाई।

विवाहिता ने बताया कि पिछले साल भी आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। लोगों के समझाने पर मुकदमा वापस ले लिया था। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति जावेद शेख, ससुर, सास तारा बेगम, देवर मोइनुद्दीन, ननद नाजनीन, यासमीन, बहनोई याकूब, चाचा आरिफ साकिर, चाची शबनम, सिपार जहां, मामी नसरीन और अकबुल्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें