दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। एक विधवा महिला ने बैंक मैनेजर और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की है। महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जिला अधिकारी ने एलडीएम को जांच सौंपी है। शहर के छतरी चैराहे पर मौजूद यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक और कर्मचारियों पर पचास हजार रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। लिखित शिकायत होने पर जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्यवाही करते हुए एलडीएम को जांच करने का आदेश दिया है।
पति की मौत के बाद बैंक के चक्कर लगा रही महिला
नई बस्ती गौटिया की रहने वाली महिला उषा पांडे ने जिलाधिकारी को संबोधित प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उनके पति सुरेश चंद्र पांडे की मृत्यु के बाद डेबिट कार्ड की बीमा राशि दो लाख रुपए देने के बदले शाखा प्रबंधक और कर्मचारी पचास हजार रूपए की रिश्वत मांग रहे हैं। महिला ने कहा कि बैंक के कई चक्कर लगाने के बाद टालमटोल किया गया और अप्रत्यक्ष रूप से सुविधा शुल्क की मांग की गई। विधवा महिला ने शाखा प्रबंधक पर कार्यवाही करने की मांग के साथ बीमा राशि दिलाने की गुहार लगाई है।