पीलीभीत : नशेबाज पतियों से तंग महिलाओं ने किया प्रदर्शन, गांव से शराब की दुकान हटाने की मांग की

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। दियोरिया कलां में नशेड़ी पतियों से प्रताड़ित ग्रामीण महिलाओं ने शराब की दुकान पर हल्ला बोल दिया, महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए गांव से शराब की दुकान हटाने की मांग की हैं। गांव गाजना सिधारपुर में शराबियों के आतंक से तंग आकर महिलाएं सड़क पर उतर आई और शराब भट्टी हटाने की मांग करने लगी। जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। महिलाओं का आरोप है कि गांव में शराब भट्टी होने से युवा पीढ़ी भी शराब के सेवन से बर्बाद हो रही है। गांव में अधिकतर पुरुष शराब का सेवन करने लगे हैं और घर में आए दिन झगड़ा फसाद होता है। मजदूरी पर निर्भर ग्रामीण गाढ़ी कमाई शराब भट्टी पर लुटा रहे हैं। घर में खाने के लाले पड़ हैं। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर कुप्रभाव पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में गांव से शराब भट्टी का हटाया जाना अत्यंत आवश्यक है।

नशेड़ी पतियों से प्रताड़ित महिलाओं ने शराब की दुकान पर खोला मोर्चा

महिलाओं ने बताया कि प्रशासन को शराब भट्टी हटाए जाने के लिए अवगत कराया गया। लेकिन अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद रविवार को महिलाओं का ग़ुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतरकर शराब भट्टी हटाने को विरोध प्रदर्शन किया। शराब भट्टी हटाए जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द शराब भट्टी को नहीं हटाया गया तो उग्र आंदोलन होगा। जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। प्रदर्शन करने वाली महिलाओं में चमेली देवी, प्रेमवती, पुष्पा देवी, गंगा देवी, वेदमती, दुर्गा देवी, ओमवती, रामबेटी, रामादेवी, शकुंतला देवी, राजरानी, दुलारो देवी, देवकी देवी, अनोखी देवी, कौशल्या देवी, पुष्पा देवी, गीता देवी, सोमवती देवी, उर्मिला देवी, ममता देवी सहित तमाम महिलाएं मौजूद रहीं।

बयान- संजय कुमार जिला आबकारी अधिकारी

कल गांव पहुंचकर मामले की जांच करेंगे, इसके बाद ही कुछ कहना ठीक होगा। मौके पर कोई मंदिर आदि तो नहीं है या फिर कोई और बजह है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें