दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र महिला को अपात्र दर्शाने के मामले में महिला ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए निलंबित ग्राम विकास अधिकारी को विकासखंड बीसलपुर से अटैच होने का आदेश जारी किया है। विकासखंड बरखेड़ा में तैनात महिला ग्राम विकास अधिकारी नेहा को अनुशासनहीनता और कारण बताओ नोटिस का जवाब ना देने सहित गांव भोगापुर की महिला राजेश्वरी पत्नी अमरपाल की शिकायत पर निलंबित किया गया है।
पूरे मामले की शिकायत 17 मार्च को की गई थी, इसके बाद 3 सदस्य टीम ने ग्राम विकास अधिकारी नेहा पर लगे आरोपों की जांच की तो आरोप सही पाए गए और पात्र महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित किया जाना पाया गया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम सिंह गौतम ने कार्रवाई किए जाने को लिखा। इसके बाद अनुशासनहीनता और कारण बताओ नोटिस का जवाब ना देने पर ग्राम विकास अधिकारी नेहा को बरखेड़ा से निलंबित करते हुए विकासखंड बीसलपुर संबद्ध किया गया है।