पीलीभीत। आप सांसद की रिहाई को लेकर सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय उपवास किया। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाकर विरोध दर्ज कराया है।
पीलीभीत में राजघाट पार्क में आम आदमी पार्टी के प्रान्तीय आवाह्रन पर जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास किया गया, कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि देश में मोदी सरकार अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति पैदा कर रही है,
जिस तरह से जनता की आवाज उठाने पर विपक्षी सांसदों पर फर्जी मुकदमे और निलंबन किया जा रहा है यह बहुत शर्मनाक और चिंता का विषय है। जिला महासचिव अधिवक्ता सजंय कुमार ने कहा, आप सांसद संजय सिंह को राजनैतिक द्वेष के चलते षणयंत्र कर मोदी की तानाशाही सरकार ने जेल भेजा है। सांसद की रिहाई की मांग को लेकर आप जिले से लेकर दिल्ली तक आंदोलन करेंगी।
पार्टी पर्चा वितरण के माध्यम से जनसमर्थन जुटा रही है। आप कार्यकर्ताओ ने भारत माता की फ़ोटो और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए तानाशाही सरकार से संघर्ष करने की शक्ति मांगी। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अनीता कश्यप, पीलीभीत विधानसभा अध्यक्ष ओपी शास्त्री, प्रेमनारायण ठाकुर, पराग मिश्रा, प्रफुल्ल जौहरी, अजय गंगवार, अमित कुमार, रामकुंवर, दिनेश कुमार, देवदत्त मिश्रा, शिवकुमार श्रीवास्तव, अजयवीर गंगवार आदि मौजूद रहे।