पीलीभीत: सोमवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सभागार में चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मानव और वन्य जीव संघर्ष निवारण को कार्यशाला में वन विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। पहले दिन 25 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है।
वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की ओर से आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सभागार में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपनिदेशक मनीष कुमार सिंह ने की और मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे उपस्थित रहे। कार्यशाला में वन विभाग की रेंज माला, महोफ, बराही, हरिपुर और दियोरिया के वन अधिकारियों ने भाग लिया। साथ ही सामाजिक वानिकी रेंज पूरनपुर, पीलीभीत और बीसलपुर के कर्मचारी अधिकारी भी कार्यशाला में शामिल हुए।
आयोजन में 4 दिन प्रशिक्षण और 2 दिन तक कार्यशाला चलेगी। मानव और वन्य जीव संघर्ष के निवारण को लेकर परिचर्चा आयोजित हुई और वन जीवन के प्रति संवेदनशीलता बरतने को कहा गया। पहले दिन 25 वन कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, उपनिदेशक पीटीआर मनीष कुमार सिंह, वैशाली, प्रमोद कुमार, भरत कुमार, डीके, प्रशिक्षु आईएफएससी रमेश चौहान, समीर सिन्हा, डॉ एनबीके अशरफ, डॉ अभिषेक घोष आदि मौजूद रहे।