पीलीभीत। भाजपा जिला कार्यालय पर नमो ऐप एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान भारतीय जन संघ के संस्थापक पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्प अर्पित किये, साथ ही शुभारंभ में दीप प्रज्वलित किया गया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि संतोष सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आमजनता के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में योजनाएं पहुंच रही है।
भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय स्तर एवं बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता संगठन के कार्यों में लगा है, इसका उदाहरण छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में जीत है। तीनों राज्यों में वोट के माध्यम से आम जनता ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है। केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जिले की सभी ग्राम पंचायतों में वाहन एवं गोष्ठी करके पहुंचाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के नमो ऐप को जिले के मंत्री एवं सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में कार्यशाला के माध्यम से ऐप लोड करवायेंगे और नए मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना है।
कार्यशाला में मुख्य रूप से जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व मंत्री डॉ विनोद तिवारी, पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन सत्यपाल गंगवार, नगर पालिका चेयरमैन डा0 आस्था अग्रवाल, ब्लॉक प्रमुख ललौरीखेड़ा अजय कुमार गंगवार, मरौरी ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा, बीसलपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा, मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल, लोकसभा विस्तारक देव नारायण मौजूद रहे।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X