पीलीभीत। दहेज़ न मिलने पर युवक ने फ़ोन पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया। मामले में पुलिस ने सास सहित 4 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
थाना न्यूरिया के कस्बा के मोहल्ला ठाकुर द्वारा निवासी नेहा पत्नी आफताब ने दर्ज़ कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका 6 माह पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह मोहम्मद शोएब पुत्र आबिद हुसैन निवासी मोहल्ला ठाकुर द्वारा से हुआ था। उसने अपनी बेटी को अपनी हैसियत के हिसाब से काफ़ी दान दहेज़ दिया था उसने बताया कि वह एक गरीब परिवार से आती है और उसके तीन बच्चे हैं वह मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है। उसकी बेटी के सुसराल वाले अतिरिक्त दहेज़ की मांग कर उसका उत्पीरण करते रहते हैं जब सुसराल वालों की मांग पूरी नहीं कर सकी तो उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। वह अपने मायके में में रह रही थी कि अचानक 25 दिसंबर 2023 को मोहम्मद शोएब ने उसे फ़ोन पर तीन तलाक दे दिया सरकार के द्वारा बनाए गए तीन तलाक के कानून से भी ऐसे लोगों पर कोई फ़र्क पड़ता नज़र नहीं आ रहा है।
इंसेट बयान – प्रदीप कुमार विश्नोई थाना प्रभारी निरीक्षक।
पीड़ित की तहरीर के आधार पर सास मेराज बी, पति मोहम्मद शोएब पति के दो मामा, शायर, साबिर के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।