Pink WhatsApp पर मत करना क्लिक, वरना हो सकता है तगड़ा नुकसान

कहीं आपके पास भी व्हाट्सएप्प को अपडेट करने का मैसेज तो नहीं आया है, इन दिनों व्हाट्सएप्प का बड़ा स्कैम देशभर में चल रहा है, जिसमें साइबर ठग आपके व्हाट्सएप्प को अपडेट करने तथा पिंक व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने का लिंक शेयर कर रहे हैं, जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे, वैसे ही साइबर ठगों के कंट्रोल में आपका फोन आ जाएगा, वो आपके डेटा को चुरा लेंगे, साथ ही ये शातिर साइबर अपराधी आपके अकाउंट में भी सेंधमारी कर देंगे। 

नया तरीका
आपके पास दिन भर कई तरह के व्हाट्सएप्प पर स्कैन आते होंगे, इन दिनों साइबर अपराधियों ने ठगी के लिये नया तरीका इजाद किया है, जिसको पिंक व्हाट्सएप्प का नाम दिया गया है। यूपी के कानपुर में भी लोगों को जनहित में पिंक व्हाट्सएप्प से बचने की हिदायत दी गई है, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसे किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें, नहीं तो साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं।

एसीपी (अपराध) ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से अपील की है, कि कोई भी व्यक्ति पिंक व्हाट्सएप्प के झांसे में ना आए, ना ही कोई अनजान लिंक पर क्लिक करें, पिंक व्हाट्सएप्प एक स्कैम है, जो साइबर ठगों द्वारा ठगी करने के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है।

भेजे जा रहे मैसेज
व्हाट्सएप्प के अपडेट वर्जन का मैसेज बनाकर शातिर आपके फोन पर व्हाट्सएप्प को अपडेट करने तथा पिंक व्हाट्सएप्प डाउनलोड करने का मैसेज करते हैं, आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपका फोन उनके कंट्रोल में आ जाएगा, वो आपके फोन से सारा डाटा चुरा लेंगे, लोगों को झांसे में लेने के लिये शातिर ठगों ने पिंक व्हाट्सएप्प की कई खासियतें भी बताई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें