Seema Pal
Pithampur : मध्य प्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। अब ग्रामीणों ने जहरीला कचरा जलाने के विरोध में पत्थरबाजी शुरू कर दी। रामकी कंपनी के पास तारपुरा पहाड़ी के पास पथराव बढ़ता देख कर पुलिस ने ग्रामीणों पर आंसू गैस के गोले छोड़े। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
दरअसल, यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने पर ग्रामीणों में नाराजगी है। इस कंपनी में कचरे का निपटारा किया जा रहा है।
तारपुरा पहाड़ी के पास ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव की जानकारी मिलते के बाद एसडीएम प्रमोद गुर्जर भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने लाउड स्पीकर से लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने लोगों पर आंसू गैस के गोले छोड़कर गांव वापस भेज दिया।
बता दें कि आज शनिवार को प्रमुख सचिव राजेश राजौरा भी पीथमपुर पहुंचेंगे। वे नगर पालिका में सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। नागरिक उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ.पीजी नाजपांडे और सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव ने जहरीले कचरे के निस्तारण मामले में एनजीटी भोपाल में याचिका दायर की है। यह याचिका शनिवार को दायर की गई, जिस पर शीघ्र सुनवाई की मांग की गई है।।