प्रयागराज: शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के समर्थन में आयोजित जनसभा में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 300 पार के साथ उत्तरर प्रदेश में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के कार्यों की खूब प्रशंसा की। मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी के साथ ही अन्य व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।।
एक बार फिर खिलेगा कमल का फूल
उन्होंने कहा कि फिर एक बार भाजपा की सरकार बनेगी, जो 300 पार होगी। प्रयागराज ऐसी धरती है, जहां, ज्ञान, विद्या, संस्कृति, साहित्य, अध्यात्म, कला और व्यापार के क्षेत्र में हमेशा आगे रहा है। अर्द्धकुंम्भ में पांच करोड़ से अधिक लोग प्रयागराज आए, जिनकी सभी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा गया। नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने समाज की सेवा की है। इस चुनाव में भी मंत्री नन्दी को पूर्ण बहुमत देकर विजयी बनाएं।
आगाज को बताया सफल आयोजन को लेकर कहा कि आगाज में शामिल होने के बाद दिल्ली जाकर माननीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को अपनी रिपोर्ट दी है। सभी का यही कहना था कि जहां अपने शहर में भारी भीड़ जुटा पाना चुनौतिपूर्ण होता है वहीं दूसरे शहर में जाकर बारिश और ठंड के बीच भारी भीड़ इकट्ठा करना, नन्दी जी की तत्परता का परिचायक है।
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले तक उत्तर प्रदेश में केवल दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट थे, वहीं पांच इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बनने जा रहा है उत्तर प्रदेश बनने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने रिकार्ड काम किए हैं।एक परिवार का एक परिवार के लिए एक परिवार का शासन था, गुंडों का गुंडों के लिए गुंडों का शासन था। समाजवादी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस की विकास को लेकर कोई सोच नहीं थी, वे जानते थे कि अगर विकास पहुंच गया, शिक्षा पहुंच गई, अनुशासन पहुंच गया, स्वास्थ्य सेवा पहुंच गया, लोग समझदार हो गए, अच्छे घर बन गए तो लोग समझदारी से वोट करेंगे, और इन दलों की दुकानदारी बंद हो जाएगी।