गुड न्यूज़ : सहकार से समृद्धि अभियान में यूपी के इस जिले को मिला प्रथम स्थान, पढ़ें पूरी खबर

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। केंद्र सरकार में सहकारिता मंत्रालय के गठन और सहकारिता क्षेत्र में बढ़ रही जन भागीदारी से बदलाव दिखाई देने लगे हैं। प्रदेश स्तर पर सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कम करने पर जनपद पीलीभीत को प्रथम स्थान मिला है। जिला पीलीभीत सहकारिता विभाग और किसने की भागीदारी के बाद सहकारी समितियों ने चमत्कार करके दिखाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सहकारिता मंत्री ने प्रदेश स्तर पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक सदस्यता अभियान की शुरुआत की है।

प्रदेश स्तर पर समितियों की संख्या के आधार पर जिले को 20 लाख सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य मिला था। ए आर कोऑपरेटिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले की सहकारी समितियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की।

इसके परिणाम स्वरूप जिले भर में मात्र 13 दिन के अंदर ही लक्ष्य को हासिल करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सहकारी समितियां उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और किसानों को सहकारिता क्षेत्र में उर्वरक, ऋण वितरण का सुगमता के साथ लाभ दिया जा रहा है। जिले में 76 समितियां हैं और इनमें 52 समितियां पर जन सुविधा केंद्र की स्थापना भी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट