लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर हुई भाजपा का बना प्लान-B

पार्टी के दिग्गज नेताओ ने कार्यकर्ताओं को सुझाए पार्टी के संदेश
(क़ुतुब अंसारी / ज़ैद खान )
मिहींपुरवा (बहराइच) बलहा विधान सभा अंतर्गत मिहीपुरवा कस्बे स्थित मंडी समिति परिसर में भारतीय जनता पार्टी के मिहीपुरवा, चफरिया,उर्रा,और गायघाट मंडल की संगठनात्मक बैठक बलहा विधानसभा संयोजक योगेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष वं बलहा विधायक अक्षयवरलाल गौड़ और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा प्रभारी मंदीप सिंह वालिया उपस्थित रहे। बैठक में सभी मण्डलों में 24 फरवरी को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम की अन्तिम कडी को प्रत्येक बूथ पर कराने,26 फरवरी को “कमल विकास ज्योति कार्यक्रम”,28 फरवरी को प्रधानमंत्री का जन संवाद कार्यक्रम मण्डल स्तर तक होने,2 मार्च को “विजय संकल्प बाइक रैली” की तैयारी करवाने तथा मेरा_परिवार_भाजपा_परिवार का जिनके यहाँ झंडा स्टीकर लगाये जाने सहित भाजपा सरकार की योजनाओं के लाभार्थी परिवारो के घरो पर जाकर टोल फ्री नंबर 7374007056 पर मिसकाल कराने की कार्ययोजना बनाई गई।
इस अवसर पर मेहंदी पुरवा मंडल अध्यक्ष वीर चंद वर्मा ,सुभाष चंद्र वर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता,संजीव गौड़,मिथलेश मौर्य,शिवकुमार शुक्ला,रोहित शुक्ला,अरविंद वर्मा,रोहित गुप्ता,ज्ञान देव दिक्षित,विमल पोरवाल,सुरेश सिंह , साकेत पांडे,वशिष्ठ दीक्षित व उर्रा, गायघाट , चफरिया सहित चारों मंडलों के मंडल अध्यक्ष,70 संयोजक व भूत संयोजक ओ सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।