लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी की जयंती पर पुलिस लाइन में हुआ पौधरोपण

एसएसपी ने दोनों महापुरुषों को अर्पित किए श्रद्धासुमन

भास्कर समाचार सेवा
बुलन्दशहर। पुलिस लाइन में लाल बहादुर शास्त्री व महात्मा गांधी जयंती मनाई गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व अन्य अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया।
रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी सिटी सुरेन्द्र नाथ तिवारी, एसपी देहात बजरंग बली चौरसिया, एसपी क्राइम कमलेश बहादुर एवं सीओ सिटी विकास प्रताप सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर एसएसपी ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। एसएसपी ने सभी को दोनों महापुरुषों के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद सभी लोगों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों को उपहार भेंट किये गये। इसके उपरान्त पुलिस लाइन में सभी अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक