
शारिक खान
मुज़फ्फरनगर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति -4 के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर बुढाना में, बेटियों के नाम पर पर्यावरण संरक्षण व विद्यालय परिसर के सौंदर्य हेतु पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रवेश कुमार, शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक बुढाना, एल. सी. रवीना व एल. सी. सुमन उत्तर प्रदेश पुलिस, थाना बुढाना द्वारा पौधारोपण किया गया। डॉ राजीव कुमार द्वारा कार्यक्रम अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया।पर्यावरण संरक्षण हेतु विश्व पृथ्वी दिवस की शुरुआत 22 अप्रैल 1970 को हुई थी। 22 अप्रैल 2022 की थीम हमारी पृथ्वी में निवेश करें अभियान बेटियों
कु.खुशी, कु.सना,कु.मन्तशा के नाम पर फलदार पौधे लगाये गए। कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी, के निर्देशन में
डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया।कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता ,अन्य सहायक अध्यापको व बालिकाओं खुशी, सना ,मनतेश, अनस, सोनिया, अफसा व सदफ का सहयोग रहा।