
पौधरोपा करना सबका कर्तव्य: संगीता देवी
ग्रामीणों ने लिया पौधों के संरक्षण का संकल्प
भास्कर समाचार सेवा
थत्यूड़। वन महोत्सव के उपलक्ष में वन विभाग द्वारा जौनपुर रेंज के बीट क्षेत्र बैट के अंतर्गत ग्रामीणों के सहयोग से विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया।
टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत जौनपुर रेंज के वीट क्षेत्र बैट में वन विभाग एवं ग्रामीणों द्वारा बांज, देवदार आदि विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। साथ ही सभी ने रोपे गये पौधों का संरक्षण करने की शपथ ली।
इस अवसर पर वन महोत्सव कार्यक्रम में ग्राम प्रधान बैट संगीता देवी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना हम सबका कर्तव्य हैं। इस कर्तव्य को हर मानव को निभाना चाहिए। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य मनदीप रमोला, वन सरपंच डांगू, वन सरपंच मथलाऊं, वन विभाग से वन दरोगा विजेंद्र कोहली, वन बीट अधिकारी रामलाल, अनिल नौटियाल, मदनलाल नौटियाल एवं गांव के कई ग्रामीण मौजूद रहे।














